बलरामपुर, अगस्त 2 -- बलरामपुर, संवाददाता। जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार को जिले के तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तुलसीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर करने के निर्देश दिये। भूमि विवाद एवं लॉ एंड आर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण कराने की बात कही। डीएम ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर पिछले समाधान दिवस में निस्तारित शिकायतों का फीडबैक लिया। कहा कि सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की ...