गंगापार, दिसम्बर 6 -- हंडिया। कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद स्थित नेशनल हाईवे के बगल मौजूद एक भूखंड के आगे स्थित पीडब्ल्यूडी की जमीन में पहले अवैध निर्माण किया फिर पीछे बने कमरे को निर्माणकर्ता जमीन के तथ्य छिपाते हुए दूसरे व्यक्ति को महंगे दाम पर रजिस्ट्री कर के लाखों रुपए डकार लिया। मामले की जानकारी जब सरकारी जमीन से सटे भूखंड मालिक को हुई तो वह क्रेता विक्रेता तथा बैनामा गवाहों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस राजस्व रिपोर्ट के आधार पर छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धरा का मुकदमा पंजीकृत करके जांच में जुटी। सैदाबाद के सराय सिविल उर्फ खपटिहा निवासी राजेश कुमार मिश्रा पुत्र गंगा प्रसाद मिश्रा का आरोप है कि दुसौती सैदाबाद स्थित आराजी संख्या 90 में भूमि में काबिज है। भूमि के दक्षिण तरफ पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन के बाद नेशन...