लातेहार, मई 7 -- बेतला, प्रतिनिधि । सरकार एक ओर जहां सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई तरह के अभियान संचालित की है तो वहीं दूसरी ओर सक्रिय भू-माफिया सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर स्थायी निर्माण के जरिए उसे हड़पने की फिराक में लगे हैं। नमूने के तौर पर बेतला- दुबियाखाड़ मार्ग (एसएच 09) के केचकी ग्राम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास सरकारी भूमि में ग्राम अमडीहा के भुनेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे अवैध रूप से निजी पक्का भवन-निर्माण कार्य को कोई भी अधिकारी कभी भी देख सकते हैं। हालांकि इसकी सूचना मिलने पर बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने अवैध भवन निर्माण पर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। वहीं सीओ ने अवैध निर्माण करा रहे भुनेश्वर सिंह ग्राम अमडीहा थाना बरवाडीह के नाम नोटिस निर्गत कर सरकारी भूमि से अतिक्रमण को अविलंब हटा ...