बागपत, जनवरी 22 -- बागपत। मुकीमपुरा गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और पानी निकासी बाधित होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए अवैध निर्माण को हटवाने और समस्या के समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि मुकीमपुरा में बीते 40-50 वर्षों से गांव के लोग इस भूमि का सार्वजनिक उपयोग कर रहे हैं। इसी भूमि से गांव के पानी की निकासी भी होती रही है। आरोप है कि कुछ लोगों ने अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त जमीन पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया है। इस अवैध निर्माण के चलते गांव की जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। बरसात के समय घरों में पानी भर जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई घरों की नींव कमजोर होने का भी खतरा बना हुआ है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बा...