हरिद्वार, अगस्त 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। भीमगोडा क्षेत्र में रामलीला भवन के पास सरकारी भूमि पर कब्जे के आरोप को लेकर सोमवार सुबह विवाद हो गया। आरोप है पूर्व पार्षद और युवा संत आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को खड़खड़ी चौकी ले गई। इस दौरान दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे। जानकारी के मुताबिक रामलीला भवन के पास बरगद के पेड़ के नीचे प्रसाद व प्लास्टिक कैन पड़ी हुई थी। सोमवार की सुबह खड़खड़ी स्थित एक आश्रम के संत अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और सामान को हटाना शुरू कर दिया। कारोबारी ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...