सीतापुर, जुलाई 20 -- अटरिया। हाईवे के किनारे गश्त कर रहे वन दरोगा रामसेवक वर्मा ने सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे को लेकर आपत्ति जताई। इसी मामले को लेकर कब्जा करने वाले बेखौफ दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। घायल वन दरोगा को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो नामजद व पांच से अधिक लोगों पर केस दर्ज कर लिया। अटरिया क्षेत्र के वन दरोगा रामसेवक वर्मा शाम को हाईवे के किनारे गश्त कर रहे थे, तभी कुंवरपुर चेक पोस्ट के निकट गढ़ा निवासी अमित यादव व सुभाष यादव जेसीबी मशीन से वन विभाग की भूमि पर मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर रहे थे। वन दरोगा जब मौके पर पहुंचे और जेसीबी चालक से मिट्टी न डालने को कहा इतने में ही अमित यादव व सुभाष यादव सहित अन्य अज्ञात लोगों ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर सिधौली रेंजर रोहित निगम मौके पर पहुंचे।...