उरई, जून 15 -- उरई, संवाददाता। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली उरई में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शिकायतों सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस के दौरान विशेष रूप से भूमि विवादों, अवैध कब्जों, तथा राजस्व संबंधी शिकायतों की समीक्षा कीRs.। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद तहसीलदार एवं लेखपालों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर यदि किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण पाया जाता है, तो तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करते हुए बेदखली सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होता है, तो संबंधित लेखपाल की भूमिका की भी जांच कर उसके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कानून व्यवस्था एवं प्रशासनिक पार...