संभल, अगस्त 12 -- प्रशासन ने तुर्तीपुर इल्हा में सरकारी भूमि और सड़क पर बने 38 दुकानों और 15 मकानों को अवैध कब्जा मानते हुए चिन्हित कर दिया है। राजस्व टीम ने सभी पर लाल क्रॉस का निशान लगा दिया। अब कब्जाधारकों को 15 दिन का नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। सोमवार को तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजस्व टीम के साथ थाना नखासा क्षेत्र के तुर्तीपुर इल्हा और कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय पहुंचे। तुर्तीपुर इल्हा में 25 दुकानें और 15 मकान, जबकि चौधरी सराय में 13 दुकानें चिन्हित की गईं। तहसीलदार ने बताया कि तुर्तीपुर में पंचायत और स्कूल की भूमि पर भी अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। प्रारंभिक पैमाइश के बाद नोटिस जारी किए जाएंगे और कब्जाधारकों का पक्ष सुनने के बाद ही कार्रवाई होगी। फिलहाल शाम तक सभी मकानों, दुकानों और परिव...