गढ़वा, जून 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अंचलों से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों से लंबित मामलों की जानकारी प्राप्त की और निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों का समयबद्ध निष्पादन सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। कार्यों में लापरवाही अथवा विलंब किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। मामले में त्वरित कार्रवाई करें। बकौल डीसी अगर किसी भी अधिकारी व कर्मी के विरुद्ध गलत कार्यों में संलिप्ता की खबर प्राप्त होग...