छपरा, जुलाई 18 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की अनवल पंचायत के साधपुर बल्ली गांव में सरकारी पोखरा पर दो लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के मामले की जांच शुक्रवार को सीओ अविनाश कुमार ने की। जांच के बाद उन्होंने राजस्व कर्मचारी को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। मालूम हो कि इस संबंध में साधपुर बल्ली गांव के प्रिंस कुमार सिंह ने सीओ को आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की थी। दिए आवेदन में कहा गया है पोखरा पर 17 कट्ठा 15 धुर जमीन सरकारी है। इस सरकारी जमीन पर दो लोगों द्वारा पहले से अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है व बाकी जमीन पर भी अवैध किया जा रहा है। इस संबंध में आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने शुक्रवार को 'सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत' शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी। सीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सरकारी भूमि की मा...