हरदोई, मई 10 -- संडीला। नगर पालिका परिषद के सभासद तबस्सुम अंसारी, शीबा, अकील अहमद, शीलम, रुमन देवी, मोहम्मद सिराज, जुबैर अंसारी सहित अन्य सांसदों ने थाना समाधान दिवस में पत्र दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि तरफ मंडई बाहर गाटा संख्या 624 व 647 तालाब व खलिहान में दर्ज है। गाटा संख्या 647 खलिहान मे कार्य चल रहा है। इसको तत्काल रुकवाया जाए। उन्होंने मांग की है पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...