बरेली, जनवरी 31 -- कस्बे की श्मशान भूमि उत्थान समिति ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर उसमें दुकानों का निर्माण करा डाला। लेखपाल की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें में सुनवाई के बाद तहसीलदार कोर्ट ने श्मशान भूमि उत्थान समिति पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें सरकारी भूमि से बेदखल करने के आदेश दिए हैं। कस्बे के पास में ही स्थित ईंधजागीर के गाटा संख्या 183 रकवा 0.8220 हेक्टेयर में स्थित श्मशान भूमि पर 174 वर्ग गज भूमि पर श्मशान भूमि समिति के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महामंत्री प्रेम प्रकाश रस्तोगी, सदस्य राजकुमार गुप्ता, केशव गुप्ता, राजेंद्र सिंह कटियार, रामकिशोर आर्य, नरेश चंद्र गुप्ता, राजकुमार राजू, महेंद्र पाल आर्य, विमल कुमार मेहरोत्रा, कमल किशोर आर्य, सुरेश चंद गुप्ता ने अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा लिया गया है। जिस पर हल्का लेखपाल ने उ...