सहारनपुर, जुलाई 19 -- सहारनपुर नकुड़ थाना क्षेत्र के चाऊ सहसपुर गांव में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से की पौधारोपण की पहल को कुछ ग्रामीणों ने नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और हरित संपदा को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। वन अनुभाग अधिकारी देशराज सिंह द्वारा दी तहरीर के अनुसार, नौ जुलाई को राजस्व विभाग द्वारा चिह्नित शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण किया था। लेकिन, कुछ ही दिनों बाद वहां लगाए गए पौधे उखाड़ दिए गए और उनकी जगह पर जानबूझकर जलभराव कर धान की फसल बो दी। मामले में खुशनसीब पुत्र आसिम, अलीशा, जाखीर, सादिम, जाबीर, सरवर, इसलाम और जमशेद के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कृत्य न केवल पर्यावरण के खिलाफ है, बल्कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का भी प्रयास है। वन विभ...