रांची, मई 21 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुधवार को अंचलाधिकारी सचिदानंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अंचल क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। बैठक में ग्राम प्रधानों के अधिकारों व उनके कार्य क्षेत्र के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही सरकारी भूमि पर किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने पर अविलंब अंचल कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में ग्राम प्रधानों को अबुआ साथी के संबंध में भी जानकारी दी गई। बैठक में अंचल निरीक्षक सुनील कुमार सिंह समेत सभी राजस्व उपनिरीक्षक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...