सिमडेगा, मई 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद पुन: अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लोगों पर प्रशासन से सख्ती बरती है। शहर के बस स्टैंड और डेली मार्केट के आसपास ठेला और अस्थाई दुकान लगाकर आवागमन बाधित करने वाले 23 लोगों के खिलाफ एसडीओ कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। एसडीओ कोर्ट द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सदर थाना प्रभारी द्वारा अप्राथमिकी संख्या 01/25 के तहत सदर थाना क्षेत्र निवासी देवकी प्रसाद, उमेश केशरी, जर्नादन केशरी, रामलाल साव, सुरेश गुप्ता, लखन प्रसाद केशरी, संजय केशरी, अनुप कुमार केशरी, संतोष प्रसाद, उज्जवल कुमार, रमेश महतो, उत्तम केशरी, संतोष टोपनो, विक्रम केशरी, मो कादर, बबलू ठाकुर, दिनेश प्रसाद, रघु केशरी, कमराम, कुरबान, सुरज कुमार, निरंजन प्रसाद और अनुप गोयल के द्वारा बस स्टैंड और डेल...