रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- गूलरभोज। ठंडा नाला गांव में सरकारी भूमि को फर्जी तरीके से स्टांप पर बेचने के आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। सोमवार को ठंडा नाला गांव में अतिक्रमण के चिह्नीकरण की कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा बताया कि उनको असगर अली पुत्र लाहोरी शाह ने अपनी जमीन बता कर बेची है। उनके पास इसका स्टांप भी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग ने थाना गदरपुर में तहरीर दी थी। मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असगर अली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...