रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- गूलरभोज। ठंडा नाल गांव में सरकारी भूमि को फर्जी स्टाम्प पर बेचने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को ठण्डा नाला गांव में अतिक्रमण के चिन्हीकरण की कार्यवाही के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा बताया गया कि उनको असगर अली पुत्र लाहोरी शाह निवासी ठंडा नाल, गूलरभोज द्वारा फर्जी रूप से दस्तावेजों में धोखाधड़ी पूर्वक यह भूमि अपनी बता कर बेची गयी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग ने थाना गदरपुर में ताहिर दी थी। बुधवार को पुलिस ने असगर अली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर आईपीसी की धारा 420/467/468/47 1/427 के तहत मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...