रुडकी, दिसम्बर 16 -- नगर निगम सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता कर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने अधिकारियों को सरकारी भूमि से सभी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई लापरवाही न करें। तहसील दिवस में कई लोगों ने भी अतिक्रमण को लेकर शिकायतें की। इस दौरान करीब 45 शिकायतें दर्ज की गईं, जिन्हें निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया। तहसील दिवस में मकनपुर देवपुर निवासी ललित कश्यप ने पंचायत घर की भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है और विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पर सीडीओ ने एडीओ पंचायत को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...