लोहरदगा, जून 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के किस्को अंचल क्षेत्र अंतर्गत परहेपाट ग्राम पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण करने की शिकायत अंचल अधिकारी अजय कुमार और थाना प्रभारी सुमन मिंज को आवेदन सौंपकर की है। आवेदन में कहा गया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर बालू ईंट और चिप्स डंपिग कर स्थल का अतिक्रमण किया गया है। उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। बताया कि सरकारी चापानल को भी अपने कब्जे में कर रखा है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को हटाए जाने के लिए पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के द्वारा गांव में बैठक कर जमीन को खाली कराए जाने को लेकर प्रयास किया जा चुका है। लेकिन उक्त व्यक्ति के बिगड़े बोल और अमर्यादि...