कन्नौज, जुलाई 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नवीन परती की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे व निर्माण को हटवा सुरक्षित कराने के लिए भाकियू स्वराज युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मौजूद अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह को भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच विकास खंड तालग्राम के ग्राम खाड़ेदेवर में स्थित गाटा संख्या-883 नवीन परती की सरकारी भूमि पर नगर पंचायत समधन निवासी गुफरान द्वारा अवैध कब्जा व निर्माण किए जाने की शिकायत कर अवैध कब्जा मुक्त बेशकीमती लगभग 12 डिसमिल से अधिक भूमि को तत्काल प्रभाव से कब्जा मुक्त कराकर सुरक्षित कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने ...