बागपत, जुलाई 1 -- क्षेत्र के शेखपुरा गांव में सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने गये लेखपाल के साथ दबंग लोगों ने गाली गलौज व हाथापाई कर सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का प्रयास किया। लेखपाल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। लेखपाल विरेंद्र सिंह ने थाना बिनौली पर तहरीर देते हुए बताया कि शेखपुरा गांव में कुछ दबंग लोगों ने गांव के सरकारी रास्ते व नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा है। ग्राम प्रधान व कुछ ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की गई। तहसीलदार बडौत द्वारा मौके पर जाकर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने के आदेश दिए गये। मौके पर पहुचने के बाद इकबाल व उसके पुत्र ताहिर, लाला व फारूक ने गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नही उन्होंने सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ने का प्रयास किया। उन्हों...