लातेहार, नवम्बर 6 -- मनिका प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सीमांकन कराने की मांग को लेकर सीओ अमन कुमार को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेसी नेता सुरेंद्र पासवान ने कहा कि मनिका का विकास और भविष्य इसी पर टिका हुआ है। हम लोग इस क्षेत्र के इंजन बने हुए हैं, जबकि प्रखंड के नेता और समाजसेवी डिब्बा हैं। मौके पर मनिका सीओ अमन कुमार ने कहा कि ज्ञापन में उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अतिक्रमण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी और सीमांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...