आदित्यपुर, मई 15 -- गम्हरिया। आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड पांच के आदर्शनगर में सरकारी भूमि अतिक्रमण कर घर बनाने से मुहल्लावासियों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर मोहल्लेवासियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से घर निर्माण, सड़क अतिक्रमण और मोहल्लेवासियों से दुर्व्यवहार व मारपीट की शिकायत की गई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि आदर्श नगर में भृगुनाथ प्रसाद द्वारा झारखंड सरकार की अनाबाद भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा सड़क पर छज्जा और सीढ़ी निकालकर सार्वजनिक मार्ग को भी बाधित किया गया है। मोहल्लेवासियों द्वारा इसका विरोध किए जाने पर भृगुनाथ प्रसाद द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश की गई जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। बताया गया है कि पूर्व में भी 13 दिसंबर''2023 को ...