रामपुर, दिसम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव समोदिया में खेत की पैमाइश के दौरान राजस्व कर्मचारियों द्वारा लगाए गए सरकारी भीटे उखाड़ने और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्वार खास निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र अब्दुल करीम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि इरशाद हुसैन पुत्र इश्तयाक हुसैन, नाजिर हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन, और उस्मान पुत्र असगर अली निवासी समोदिया ने दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने राजस्व विभाग की टीम द्वारा खेत पर की गई पैमाइश के निशानों को उखाड़ दिया। जब इसका विरोध किया गया, तो आरोपियों ने पीड़िता को सरेराह गंदी-गंदी गालियां दीं और मा...