खगडि़या, अगस्त 25 -- खगडिया, एक प्रतिनिधि जिला अन्तर्गत मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर एक शहरकुंडी मे अबस्थित सरकारी भवन आंगनबाड़ी केंद्र मे बच्चों को न पढ़ाकर भाड़े वाले घर में केन्द्र चल रहा है। इस संबंध मे एक लिखित आवेदन माता दुर्गा नवयुवा समिति, पूर्वी ठाठा के सचिव ललित कुमार मिश्रा ने बाल विकास परियोजन पदाधिकारी, मानसी को दिए हैं। शहरकुंडी मे पंचायत की योजना से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हुआ। जब से भवन का निर्माण हुआ तब से लेकर वर्तमान तक मे एक दिन भी आंगनबाड़ी केंद्र भवन मे नही चला है। किस परिस्थिति मे किसके आदेश से आंगनबाड़ी केन्द्र सरकारी भवन मे न चलकर भाड़े के भवन मे वर्तमान तक चल रहा है। सरकार की राशि भवन बनाने मे लगा उसको दरकिनार करके भाड़े के मकान मे चल रहा है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी लोगों को जानकारी खगड़िया,...