समस्तीपुर, जून 7 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर खजूरी पंचायत के छठीयारी पोखर के समीप श्मशान की भूमि पर सरकारी भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था। शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। लोगों का कहना था की उक्त श्मशान भूमि में चक जाफर, चक बेगम, खजूरी, चंद्र धर्मपुर, केशव पट्टी एवं हसनपुर किरात सहित अन्य गांव के लोग शव जलाते हैं। स्थिति की गंभीरता को देखकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर मामला शांत किया। वहीं स्थानीय मुखिया राम विनोद महतो ने बताया की उक्त जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस पर लोगों ने रोक लगा दिया। सीओ शशि रंजन ने बताया की उक्त जमीन सरकारी है और पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये अंचल के द्वारा एनओसी दिया गया...