मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- कांटी/औराई। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू होने के साथ सरकारी कार्यालयों व चौक-चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर व बैनर को हटाने का काम शुरू हो गया है। कांटी प्रखंड में मंगलवार को सरकारी भवनों से बैनर व पोस्टर हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस बीच कांटी पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान को लेकर शाम में नगर परिषद इलाके में फ्लैग मार्च किया। उधर, औराई प्रखंड क्षेत्र में भी चौक चौराहों व अन्य स्थानों से राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। अंचल प्रशासन की टीम ने अभियान चलाते हुए इनको हटाया। अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने बता...