पटना, अगस्त 7 -- निजी भवन में चल रहे जिला खनन कार्यालयों को सरकारी भवन में शिफ्ट किया जाएगा। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई खान एवं भूतत्व विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निजी भवन में संचालित जिला खनन कार्यालयों को शीघ्र समाहरणालय या किसी अन्य सरकारी भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। खान एवं भूतत्व विभाग के मुताबिक, वर्तमान में औरंगाबाद, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, गया जी, मधुबनी, नालंदा, रोहतास, सहरसा एवं समस्तीपुर सहित 10 जिलों के खनन कार्यालय निजी भवन में संचालित हैं। खनन पदाधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। दरअसल बालू, पत्थर व अन्य खनन कार्य से कई माफिया तत्व भी जुड़े होते हैं, जिन पर खनन पदाधिकारियों के स्तर पर कार्रवाई की...