अंबेडकर नगर, अप्रैल 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। घरों/भवनों पर सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना के लिए कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश डीएम ने अधिकारियों को दिए। शासन द्वारा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में 11 हजार घरों पर सोलर पावर प्लांट लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित होने पर डीएम ने अधिक से अधिक घरों पर सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना के लिए बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ, सीएमओ, डीडीओ, जिला पूर्ति अधिकारी के अलावां समस्त एसडीएम व बीडीओ को लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरुक कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। डीएम ने अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं समस्त एक्सईएन को संबंधित वेंडर...