नई दिल्ली, जनवरी 28 -- PSU Bank: सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयरों में आज करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नेट प्रॉफिट में उछाल के बाद दर्ज की गई। कंपनी की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार नेट प्रॉफिट में 28.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक की तरफ से दी जानकारी दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 4603.60 करोड़ रुपये है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3589.90 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयर 109.40 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 113 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहे हैं। यह भी पढ़ें- सुस्त पड़े टाटा के शेयर में आई नई जान, एक्सपर्ट्स ने सेट किया Rs.160 का टारगेटअन्य आय में भी इजाफा बैंक के अन्य आय में भ...