नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- PSU Banks: भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में विदेशी निवेश सीमा को मौजूदा 20% से बढ़ाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इस कदम का मुख्य उद्देश्य इन बैंकों को मजबूत बनाना और उन्हें ऐसी संस्थाओं में बदलना है, जो आसानी से पूंजी जुटा सकें। यह पहल सरकार के व्यापक आर्थिक सुधार एजेंडा का हिस्सा है, जिसके तहत मौजूदा भू-राजनीतिक चुनौतियों और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विदेशी निवेश की सीमा निजी बैंकों की तुलना में कम है। ऐसे में सरकार का मानना है कि निवेश सीमा बढ़ने से न केवल बैंकों की पूंजी स्थिति मजबूत होगी, बल्कि उनके विस्तार और आधुनिकीकरण को भी गति मिलेगी।बढ़ेगी विदेशी निवेशकों ...