सीवान, जुलाई 10 -- सीवान। अपनी मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन्स के हड़ताल का असर बैकिंग सेवा पर भी देखने को मिला। देशव्यापी हड़ताल में सीवान के बैंक कर्मियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। ट्रेड यूनियंस के निजीकरण व 4 नए लेबर कोड्स के विरोध में बैंक कर्मियों ने अपने हक की आवाज बुलंद की। बैंक शाखाओं में काम-काज पूरी तरह से ठप रहा। हड़ताल के दौरान बैंक कर्मचारियों ने बैंक के बाहर नारेबाजी भी की। बैंक बंद रहने से लेन-देन का काम पूरी तरह से प्रभावित रहा। जो लोग बंद की पूर्व सूचना से अवगत थे, वह तो बैंक नहीं आए लेकिन जिनका जानकारी नहीं थी, वह बैंक पहुंचे और बैंक में ताला लटका देख मायूस होकर अपने घर लौट गए। बताया जा रहा कि जिले में बैंकों में लेन-देन का कार्य नहीं होने से करीब एक सौ करोड़ की वित्तीय सेवा प्रभावित हुई है। इधर, आंदोलन बैंक कर्मी सभी सरकारी ...