नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Nirmala Sitharaman On Bank Merger: मुंबई में आयोजित 12वें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंकिंग एंड इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव में गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत को अपनी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की विशाल पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए 'बड़े विश्वस्तरीय बैंकों' की आवश्यकता है। उन्होंने संकेत दिया कि सरकार देश के बैंकिंग क्षेत्र में नई दौर की एकीकरण और विस्तार प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में काम कर रही है।सीतारमण ने क्या कहा सीतारमण ने कहा, 'भारत को बहुत सारे बड़े बैंक चाहिए, विश्वस्तरीय बैंक चाहिए। इसके लिए हमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और बैंकों के साथ बैठकर चर्चा करनी होगी कि वे इसे आगे कैसे ले जाना चाहते हैं. इस पर काम पहले ही शुरू हो चुका है।' वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार और आरबीआ...