गंगापार, नवम्बर 26 -- मांडा के सरकारी बीज गोदाम पर गेहूं के विभिन्न प्रजातियों के बीज के अलावा मटर का बीज उपलब्ध होने से किसानों को काफी राहत मिली। गेहूं के अलावा मटर का बीज भी गोदाम में उपलब्ध हैं। मांडा के सरकारी बीज गोदाम प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि गोदाम में इस डीबीडब्ल्यू 303 , डीबीडब्ल्यू 187 व डीबीडब्ल्यू 327 गेहूं का बीज उपलब्ध है। जानकारी दी कि नवंबर में बोआई के लिए डीबीडब्ल्यू 303 व डीबीडब्ल्यू 327 उपयुक्त है, जबकि देर से माह दिसंबर में बोआई करने वाले किसानों के लिए डीबीडब्ल्यू 187 किस्म के गेहूं का बीज का ज्यादा उपयुक्त है। सरकारी बीज गोदाम में इस समय मटर के बीज का भी खेप आ गया है, जिसका लाभ क्षेत्रीय किसान उठा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...