बिजनौर, नवम्बर 12 -- मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी नौबहार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर स्थित सरकारी बीज केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों से गेहूं के बीज की निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूली जा रही है, जिससे क्षेत्र के किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। भाकियू कार्यकर्ताओं के अनुसार, सरकारी बीज केंद्र पर इन दिनों गेहूं का बीज वितरण जारी है। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि केंद्र पर किसानों को निर्धारित दर से अधिक लेकर बीज बेचा जा रहा है। इस पर मंगलवार ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी नौबहार सिंह अपनी टीम के साथ बीज केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद रजिस्टर व बिक्री रिकॉर्ड की जांच की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जांच के दौ...