दरभंगा, दिसम्बर 7 -- बेनीपुर। कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गए गेहूं के बीज का अंकुरण खेत में नहीं होने से किसान हताश होने लगे हैं। मजबूरी में किसान फिर से खेत की जुताई कर घरेलू बीज बोने लगे हैं। इससे कृषि विभाग के प्रति कृषकों का गुस्सा बढ़ने लगा है। प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र कटवासा एवं बेनीपुर दीपा टोला के कृषक शिवदयाल यादव, दिनेश यादव, रमाकांत यादव, शिवनारायण यादव आदि ने आक्रोशित लहजे में कहा कि सरकारी गेहूं बीज का जर्मिनेशन नगण्य होने से किसान एक बार फिर ठगी के शिकार बन गए हैं। किसानों ने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय से उपलब्ध कराये गये गेहूं के बीच की अंकुरण क्षमता नगण्य होने से रबी फसल चौपट हो गई है। दोबारा खर्च कर गेहूं की बुआई कर रहे हैं। प्रखंड कृषि अधिकारी एसके राम ने कहा कि गेहूं बीज की जर्मिनेशन क्षमता नगण्य होने की जांच क...