बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- सरकारी बस स्टैंड में बनेगी मल्टीपर्पस बिल्डिंग, दिया जाएगा नया लुक परिवहन मंत्री का शहर को मिलने वाला है तोहफा एक ही छत के नीचे आराम करने से लेकर खाने-पीने की होगी व्यवस्था यात्रियों को खुले में बसों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार यहां से रोजाना शेखपुरा, मुंगेर, पटना, बोकारो, राजगीर, नवादा के लिए खुलती हैं बसें रोजाना पांच हजार से अधिक यात्रियों का होता है आना-जाना रेस्टूरेंट, कैफेटेरिया समेत अन्य सुविधाएं भी रहेंगी मौजूद फोटो : बस स्टैंड : बिहारशरीफ सरकारी बस स्टैंड। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकारी बस स्टैंड का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। इसमें मल्टीपर्पस बिल्डिंग बनायी जाएगी। इसे नया व आधुनिक लुक दिया जाएगा। परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की ओर से शहर को यह तोहफा जल्द ही मिलने वाला है। इस बहुउद्देशीय इ...