बिहारशरीफ, मई 3 -- बस स्टैंड 01 : सरकारी बस स्टैंड : शौचालय है न पानी की व्यवस्था, यात्री परेशान रोजाना पटना, शेखपुरा, जमुई समेत अन्य जगहों के लिए सैकड़ों यात्री करते हैं यात्रा किराया चार्ट भी नहीं लगा है परिसर में, यात्रियों में संशय के हालात पटना के लिए 3तरह के किराया से यात्रियों में संशय अक्सर कंडक्टर से होती रहती है तू-तू मैं-मैं पानी की व्यवस्था नहीं होने से परिसर में बने 5 शौचालयों में लटके रहते हैं ताले फोटो : बस स्टैंड : बिहारशरीफ रांची रोड सरकारी बस स्टैंड में बेकार पड़ा शौचालय व जर्जर भवन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सालों तक उपेक्षित रहे सरकारी बस स्टैंड में अब काफी चहल-पहल रहती है। वर्ष 2016 से सरकारी बसों का परिचालन शुरू होने के बाद इस स्टैंड की रौनक लौट चुकी है। यहां से रोजाना पटना, शेखपुरा, जमुई, नवादा, बाढ़ समेत अन्य जगहों के...