भागलपुर, जनवरी 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सरकारी बस चालकों और कंडक्टरों के साथ लगातार हो रही अभद्रता के बाद अधिकारियों की टीम अब हरकत में आ गई है। इस संदर्भ में भागलपुर परिवहन प्रमंडल के प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि कुछ लोग लगातार बसों चालकों से मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इससे चालकों के बीच काफी रोष व्याप्त है। इस तरह के सभी मामलों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। कुछ घटनाओं में फुटेज भी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल वरीय अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। साथ ही जिला अधिकारी, सीनियर एसपी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है ताकि सरकारी बस को सुरक्षा मिले। उन्होंने बताया कि डीटीओ को इसलिए पत्र भेजा जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक निजी बस बिना काउंटर सिग्नेचर के ही...