समस्तीपुर, अगस्त 18 -- शहर का राजकीय बस पड़ाव बदहाली के दौर से गुजर रहा है। कलेक्ट्रेट स्थित बस स्टैंड से रोजाना दर्जनभर बसें पटना के लिए रवाना होती हैं। यहां यात्रियों और बसकर्मियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। स्टैंड का आधा हिस्सा अवैध टैक्सी चालकों के कब्जे में है, तो शेष जगह को लोगों ने स्थायी रैन बसेरे में बदल दिया है। नतीजतन बसों को स्टैंड में प्रवेश करने में कठिनाई होती है और यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ती है। बस पड़ाव में न बिजली की व्यवस्था है, न ही पेयजल, शौचालय और पार्किंग की। रात में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से अंधेरा पसर जाता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है। सरकारी बस स्टैंड की बदहाली को लेकर 'बोले समस्तीपुर के दौरान बस चालकों व आम यात्रियों ने समस्याओं पर चर्चा की। यात्री सौरव कुमार बताते हैं...