गया, जुलाई 11 -- गया जी शहर में स्थित सरकारी बस डिपो परिसर में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सरकार के माध्यम से कार्य योजना बनायी जा रही है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के गया जी सरकारी बस डिपो में वर्षों पूर्व बने स्टैंड के जर्जर भवन को हटाकर उस स्थान पर भव्य व अत्याधुनिक सुविधा युक्त एक नया भवन बनाने की योजना पर कार्य शुरू किया जा रहा है। गया जी बस स्टैंड की करीब 4.95 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने के लिए नक्शा तैयार किया गया है। भवन निर्माण के लिए प्राकलन बनाने की भी तैयारी जारी है। गया जी सरकारी बस डिपो को सुव्यवस्थित करने की दिशा में विभाग विशेष तैयारी में जुट गई है। इस सरकारी बस स्टैंड से गया जी और मगध प्रमंडल के विभिन्न जिला क्षेत्र के अलावा देश के विभिन्न भागों में बस सेवा शुरू करने की योजना पर भ...