मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। बरियारपुर थानान्तर्गत बादशाही पुल डायवर्सन के समीप रविवार की अपराह्न सरकारी बस के धक्के से स्कूटी सवार दंपत्ति घायल हो गए। हालांकि दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर तेज गति से मुंगेर की ओर फरार हो गया। घायल दंपत्ति मुफस्सिल थानान्तर्गत चुरम्बा निवासी 50 वर्षीय मो.शहनवाज आलम और उसकी पत्नी शगुफ्ता प्रवीण को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। इस घटना में शहनवाज के समूचे शरीर में जख्म हो गया है जबकि पत्नी के सिर व दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी है। घायल शहनवाज ने बताया कि खड़गपुर नवोदय विद्यालय में पढ़ रही पुत्री से मुलाकात कर दोनों पति पत्नी स्कूटी से वापस मुंगेर लौट रहे थे। तभी बरियारपुर बादशाही पुल के पास पीछे से सरकारी बस ने टक्कर मा...