सहरसा, मई 29 -- सहरसा। सरकारी बस के जरिए अंग प्रदेश से कोसी क्षेत्र जुड़ गया है। सहरसा और जोगबनी से भागलपुर के लिए सरकारी बसों की सेवा शुरू की गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा कोसी क्षेत्र के सहरसा के अलावा मधेपुरा को भी मिलने लगी है। बसों का संचालन निगम के भागलपुर डिपो से किया जा रहा है। बस से सहरसा से भागलपुर का सफर जहां पांच घंटे 20 मिनट में तय होगा। वहीं भागलपुर से सहरसा बस 15 मिनट पहले यानी पांच घंटे 5 मिनट में ही पहुंच जाएगी। जोगबनी से भागलपुर और भागलपुर से जोगबनी का सफर 5 घंटे 50 मिनट में दोनों तरफ से तय होगा। भागलपुर डिपो के सहायक क्षेत्र प्रबंधक कुमार अमित ने कहा कि सहरसा से बस सुबह 6 बजे खुलेगी और दिन के 11.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से बस दोपहर 12.55 बजे खुलेगी और शाम 6 बजे सहरसा पहुंचेगी। उन्होंने कहा क...