संतकबीरनगर, फरवरी 19 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। परिवहन निगम की बस से यात्रा करना इस समय यात्रियों के लिए टेढ़ी खीर बन गया है। लोगों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ रहा है। उसके बाद भी जो बस आ रही है वह पूरी तरह से भरी हुई । मेंहदावल बाईपास पर रोडवेज की बसों की संख्या कम हो गई है। यात्रियों को वाहन के इंतजार में चार से पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। कभी-कभार यदि बस आ भी जा रही है तो वह पहले से फुल है। ऐसे में लोगों को खुले आसमान के नीचे वाहन का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके बाद भी यात्री प्रयागराज व अयोध्या जाने के लिए तैयार हैं। प्रयागराज में कुंभ लगने के कारण जिले के लिए आवंटित सरकारी बसों को रोडवेज विभाग ने भेज दिया है। इसके कारण अब जिले के यात्रियों को अन्य किसी शहर की यात्रा करने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगो...