भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। तिलकामांझी बस स्टैंड में सरकारी बस के कंडक्टरों द्वारा लोकल आने-जाने वाले यात्रियों से बदसलूकी, दुर्व्यवहार करने एवं स्थानीय यात्रियों को बस में नहीं चढ़ाने की शिकायत डीएम से की गई है। खगड़ा के चंदन कुमार सिंह ने इसको लेकर डीएम को आवेदन दिया है। डीएम ने मामले की जांच का आदेश दिया है। डीटीओ और बस परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधक को जांच कर उचित उपाय निकालने का निर्देश दिया गया है। चंदन सिंह ने बताया कि लोकल चढ़ने वालों को कंडक्टर द्वारा कहा जाता है कि तुम टेम्पो से जाओ। इस बस में सिर्फ पूर्णिया वाले यात्री ही चढ़ेंगे। इस बस में लोकल नहीं चढ़ेगा। चंदन ने कहा, बहुत संख्या में गांव से मजदूर भागलपुर शहर में मजदूरी करने रोज आते-जाते हैं। आम लोगों का भी अन्य कार्यों से भागलपुर शहर आना-जाना होता है। इनके ...