भागलपुर, जनवरी 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। राज्यभर के विभिन्न रूटों पर बसों की कमी और समय-सारणी की शिकायतों को देखते हुए निगम ने अब नए सिरे से रूटों के मंथन का निर्णय लिया है। मुख्यालय ने सभी क्षेत्रीय तथा डिपो प्रबंधकों से बसों के फेरे बढ़ाने या घटाने को लेकर विस्तृत रिपोर्ट और मंतव्य मांगा है। विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में यह बात आई है कि कई अहम रूटों पर बसों के पास पर्याप्त समय उपलब्ध होते हुए भी दिनभर में केवल एक-दो ही फेरे लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को निजी बसों पर निर्भर रहना पड़ता है या घंटों इंतजार करना पड़ता है। अब ऐसे रूटों पर बसों के खाली समय का सदुपयोग अतिरिक्त फेरे लगाकर किया जाएगा। इससे यात्रियों को जहां सुविधा मिलेगी, वहीं न...