भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर। भागलपुर से पूर्णिया रूट पर चलने वाली पथ परिवहन निगम की बसों में इन दिनों कई तरह की अनियमितता देखी जा रही है। बसों में यात्रियों को ठूस - ठूस कर चढ़ाया जा रहा है। महिला यात्रियों को इंजन के उपर बैठा कर लाया जा रहा है। बसों की मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं होने का नतीजा है कि यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोकल चढ़ने उतरने वाले यात्रियों को टिकट भी नहीं दी जा रही है। इस तरह के मामलों को लेकर पथ परिवहन निगम के अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य कहते हैं कि यह बस उनके क्षेत्राधिकार का नहीं है। जबकि इस तरह की बसें या तो भागलपुर से पूर्णिया जाती है या पूर्णिया से भागलपुर आती है। पूर्णिया डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक भी मामले से पल्ला झाड़...