मैनपुरी, मई 19 -- सरकारी बंटवारे की कार्रवाई पूरी कराने आए कोर्ट के सरकारी अमीन की मौजूदगी में दोनों पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष का युवक राइफल लेकर आया और उसने गोली चलाने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने पिता और उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के स्टेशन रोड गायत्री ज्ञान मंदिर निवासी उमेश चंद्र सक्सेना पुत्र सुरेश सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसने वर्ष 1998 और 2001 में 2459 वर्ग फुट के दो प्लॉट के बैनामे वीरेंद्र मोहन सक्सेना से कराए थे। दोनों प्लॉट को उसने और गंगाराम यादव ने संयुक्त रूप से खरीदा था। सरकारी बंटवारा करने के लिए उसने सिविल जज प्रवर वर्ग के यहां आवेदन दिया तो कोर्ट के निर्देश पर अमीन जनवेद यादव मौके पर आए। जब नापजोख की बात हुई तो ग...