धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। आधुनिक समय में फिजियोथेरेपी इलाज का अहम हिस्सा बन गई है। चाहे सामान्य दर्द हो या हड्डी से जुड़ी बीमारियां, फिजियोथेरेपी हर क्षेत्र में कारगर साबित हो रही है। लगातार बढ़ती मांग के बावजूद जिले के सरकारी अस्पतालों में इसकी व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। हालात यह हैं कि मरीजों को मजबूरी में महंगे प्राइवेट सेंटरों का रुख करना पड़ रहा है। बता दें कि जिले में फिलहाल केवल दो सरकारी फिजियोथेरेपी सेंटर संचालित हो रहे हैं। एक धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में और दूसरा सदर अस्पताल में है। दोनों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एसडब्ल्यूडी, टेंश, ट्रैक्शन, अल्ट्रासाउंड, सोल्डर व्हील और साइकिल जैसी मशीनें उपलब्ध हैं। हालांकि इनमें से कई उपकरण खराब पड़े हैं। खासकर साइकिल लंबे समय से उपयोग में न...