अररिया, जुलाई 24 -- पलासी। प्रखंड क्षेत्र बलुआ के धपड़ी सरकारी फार्म में अवैध रूप से धान की खेती किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पलासी के कृषि समन्वयक सह प्रक्षेत्र प्रभारी बलुआ अभय कुमार द्वारा पलासी थाना में नामजद मामला दर्ज कराया गया है। इसमें मो. उबेद आलम, साकिन मेहरो चौक को आरोपी बनाया गया है। बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत फसल सुरक्षा हेतु विभाग द्वारा चहारदिवारी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें बाधा उत्पन्न की जा रही है। वहीं सूचक ने उल्लेख किया है कि पूर्व में भी जबरन बांस काटा था, जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...